राष्ट्रपति को आज नए सांसदों की सूची सौंपेगा चुनाव आयोग

नई दिल्ली : चुनाव आयोग रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 16वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की आधिकारिक सूची सौंप सकता है। सूत्रों ने कहा कि सभी 543 सांसदों के नाम वाली सूची के रविवार सुबह आधिकारिक गजट में प्रकाशित होने की संभावना है और इसके बाद इसे मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत के नेतृत्व वाले आयोग के तीन सदस्यीय दल द्वारा राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।

गजट में सांसदों की सूची के प्रकाशन के साथ ही सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होती है और राष्ट्रपति इस संबंध में कदम उठाना शुरू कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 10:35
First Published: Sunday, May 18, 2014, 10:35
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?