दिसंबर तक सेंसेक्स 29000 पहुंचेगा, निफ्टी 9000: एडेलवेइस

मुंबई : अग्रणी ब्रोकरेज फर्म एडेलवेइस को मोदी प्रभाव के बल पर दिसंबर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 29,000 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,000 अंक पर पहुंचने की उम्मीद है। चुनाव की घोषणा से लेकर नतीजे घोषित होने तक सेंसेक्स पहले ही करीब 2,000 अंक चढ़ चुका है और बीते शुक्रवार को चुनावी नतीजे घोषित होने के दौरान यह 1,470 अंक मजबूत होकर 25,375.63 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर छूने के बाद 24,121.74 अंक पर बंद हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से गत शुक्रवार को निवेशकों का धन एक लाख करोड़ रपये बढ़कर 80.64 लाख करोड़ रपये पहुंच गया।

एडेलवेइज सिक्युरिटीज के प्रमुख अंबरीश बलिगा ने बताया, हमें दिसंबर तक बाजार 20 प्रतिशत तक चढ़ने की संभावना दिखती है क्योंकि चुनावी नतीजे अप्रत्याशित रहे। साल के अंत तक के लिए हमारा सेंसेक्स लक्ष्य 29,000 अंक का है। हम उस समय तक निफ्टी 9,000 का स्तर छू जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बाजार में तेजी की अगुवाई ढांचागत व पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों के अलावा बैंकिंग व पीएसयू शेयर करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 23:15
First Published: Sunday, May 18, 2014, 23:15
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?