बीजेपी के दबाव में फैसला न ले चुनाव आयोग: मिस्त्री

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने वाराणसी में रैली की अनुमति नहीं मिलने पर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है।

वडोदरा लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में खड़े मिस्त्री ने वाराणसी में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा और मोदी दोहरा मापदंड अपना रहे हैं। वडोदरा में मोदी और भाजपा मेरे खिलाफ प्रशासन का दुरुपयोग करते हैं और यहां वाराणसी में प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं।

मिस्त्री ने आगे कहा कि मेरा चुनाव आयोग को सुझाव है कि वह दोहरा मापदंड अपनाने वाली भाजपा और मोदी के दबाव में कोई फैसला न ले। गौरतलब है कि वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में जिला प्रशासन द्वारा मोदी की रैली को अनुमति नहीं देने के मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा और जिलाधिकारी प्रांजल यादव पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और अमित शाह विरोध जताने के लिए गुरुवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सामने धरना देंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 13:28
First Published: Thursday, May 8, 2014, 13:28
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?