चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह को जारी किया नोटिस

चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह को जारी किया नोटिस नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को बुलंदशहर में सरकारी ठेका शिक्षकों को लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए कथित रूप से धमकाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

आयोग ने कहा कि यादव ने प्रथम दृष्टया आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने उन्हें रविवार शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा है। तीन अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कथित रूप से शिक्षा मित्रों (सरकारी प्राथमिक स्कूलों में ठेके पर काम करने वाले शिक्षकों) को धमकी दी कि वे सपा को वोट करें नहीं तो उन्हें स्थायी नहीं किया जाएगा।

आयोग के अनुसार यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों को हमने स्थायी बना दिया है, आर्शीवाद दिया है। हां तो कर दिया है तो वोट दीजिये, नहीं वोट देंगे तो हम व्रिडा का लेंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है। यहां शिक्षा मित्र सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में तदर्थ शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं जिन्हें मानदेय मिलता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 20:53
First Published: Friday, April 18, 2014, 20:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?