मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त, गुजरात के मुख्य सचिव को कार्रवाई का आदेश

मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त, गुजरात के मुख्य सचिव को कार्रवाई का आदेशज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है। चुनाव आयोग ने गुजरात कांग्रेस की शिकायत के बाद तत्काल एक्शन लिया और गुजरात के मुख्‍य सचिव को मोदी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून (आरपीए) की धारा 126 1 B के तहत कार्रवाई करने को कहा है।

गौर हो कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर आज उस समय विवाद खड़ा हो गया जब उन्होंने मतदान करने के बाद अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न ‘कमल’ दिखाया और संवाददाताओं को संबोधित किया। इस कदम के विरोध में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी ने जो किया वह आचार संहिता का उल्लंघन है। दोनों दलों ने गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इससे पहले उन्हें उस स्थान पर पार्टी के चुनाव चिह्न की प्रतिकृति के साथ खुद की फोटो लेते हुए देखा गया जहां मतदान के बाद वह संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायत में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कानूनी विभाग के सचिव के सी मित्तल ने कहा कि विभिन्न चैनलों पर दिखाए गए समाचार से यह पता चला कि मोदी गांधी नगर में मतदान केन्द्र पर वोट डालने गए।

गुजरात के 63 वर्षीय मुख्यमंत्री पार्टी के गांधीनगर में अपना वोट डालने के बाद शहर के रनीप इलाके में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी ने बड़ी संख्या में लोगों से मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि अगली सरकार भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों की होगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)





First Published: Wednesday, April 30, 2014, 14:09
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 14:09
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?