नई दिल्ली : चुनाव आयोग नरेन्द्र मोदी के नजदीकी अमित शाह की विवादास्पद ‘बदले’ वाली टिप्पणी की जांच कर रहा है। उधर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में शाह के चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर में शाह द्वारा की गयी टिप्पणी की सीडी और जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है।
सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कल शाह के बयान पर संज्ञान लिया और जिले के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट एवं सीडी मंगायी। शाह लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बयान को चुनाव आयोग के मुख्यालय निर्वाचन सदन भेज दिया गया है।
उधर केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने आरोप लगाया कि सपा और बसपा में मिली भगत है और वे चुनावों का सांप्रदायीकरण कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में मोदी और शाह द्वारा चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की।
वर्मा ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि चुनावों को सपा और बसपा जानबूझकर सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए और मोदी एवं शाह पर उत्तर प्रदेश में प्रतिबंध लगाना चाहिए। कांग्रेस ने भी शाह की गिरफ्तारी की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 6, 2014, 20:58