चुनाव आयोग फिरकापरस्त ताकतों की कठपुतली : आजम

चुनाव आयोग फिरकापरस्त ताकतों की कठपुतली : आजमज़ी मीडिया ब्यूरो

चंदौली : समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह भाजपा के चुनाव कार्यालय की तरह काम कर रहा है और चुनाव परिणाम से पहले ही नरेन्द्र मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन कर लड़ रहे हैं जो संविधान का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।

खां ने बीती रात संवाददाताओं से बातचीत में मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘लोकसभा चुनाव के बाद चुने हुए नेता अपने प्रधानमंत्री को चुनते हैं। यहां पहले से ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ रहे हैं। यह संवैधानिक परम्पराओं का उल्लंघन हैं।’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग खुलेआम भाजपा का सहयोग कर रहा है और उसे उसके चुनाव दफ्तर की तरह सेवाएं दे रहा है। चुनाव आयोग फिरकापरस्त ताकतों के हाथों की कठपुतली बन गया है।’

आयोग द्वारा रैलियों और सभाओं में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किये गये खां ने कहा, ‘चुनाव आयोग ने हम पर जो कार्रवाई की वह गलत है। हमने उसको सिद्ध कर दिया। उसने हमें 9 अप्रैल को नोटिस दिया जिस पर 11 तारीख को पांच बजे तक जवाब देना था लेकिन हमारा जवाब देखे बगैर दो बजे पहले हम पर कार्रवाई कर दी गयी। हमारे सारे संवैधानिक अधिकार ले लिये गये।’

खां ने आजमगढ़ को आतंकवादियों का ठिकाना बताने सम्बन्धी भाजपा नेता अमित शाह के बयान पर कहा, ‘किसी जिले को आतंकवादी जिला घोषित करना गैर-कानूनी है। ऐसा न्यायालय का आदेश है, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे लगता है कि चुनाव आयोग फिरकापरस्त ताकतों के हाथों की कठपुतली बन गया है।’ (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 14:34
First Published: Sunday, May 11, 2014, 14:34
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?