उत्तर प्रदेश : अन्तिम चरण के चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश : अन्तिम चरण के चुनाव के लिए पुख्ता इंतजामलखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे एवं अन्तिम चरण के लिये वाराणसी और आजमगढ़ समेत 18 सीटों पर होने वाले मतदान पर पैनी नजर रखने के लिये चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि 18 सीटों के लिये कल होने वाले मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस और केन्द्रीय बल तैनात किया गया है। साथ ही पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये बड़ी संख्या में प्रेक्षकों की भी तैनाती की गयी है।

भाजपा और बसपा द्वारा छठे चरण के चुनाव में गड़बड़ी की आशंका और केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग के बीच आयोग ने इस दौर के मतदान के लिये पर्याप्त पुलिस तथा केन्द्रीय बल तैनात किया है। इसके अलावा 38 सामान्य प्रेक्षक, 18 व्यय प्रेक्षक, दो पुलिस प्रेक्षक, तीन जागरूकता प्रेक्षक तथा 4594 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। साथ ही 44 सहायक पर्यवेक्षक तथा 44 सहायक पुलिस पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गयी है। इसके अलावा 2232 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 276 जोनल मजिस्ट्रेट, 631 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पांच सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं।

सिन्हा ने बताया कि अंतिम चरण के चुनाव के लिये 31 हजार 438 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें से 7228 मतदेय स्थलों को संवेदनशील माना गया है। 625 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। मतदान शाम छह बजे तक होगा लेकिन नक्सल प्रभावित चकिया, दुद्धी तथा राबर्ट्सगंज स्थित मतदान केन्द्रों पर शाम चार बजे तक ही वोट पड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 22:33
First Published: Sunday, May 11, 2014, 22:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?