चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक दंतहीन शेर : अधीर

बहरमपुर (पश्चिम बंगाल) : बहरमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर चौधरी ने आज चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों को ‘दंतहीन शेर’ कह कर विवाद खड़ा कर दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों पर से उनकी पार्टी का भरोसा खत्म हो गया है।

कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच रेजीनगर में एक झड़प के बाद चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त एक पुलिस पर्यवेक्षक से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं रेल राज्यमंत्री चौधरी ने कहा, ‘आप सभी दंतहीन शेर हैं।’ लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत कल बहरमपुर सीट पर मतदान होना है।

चौधरी के वाहन को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने रोक दिया। चौधरी द्वारा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह कहते सुना गया कि मुकाबला करने के लिए लाठी उठाओ और पत्थर जमा करो।

चौधरी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप मुझसे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि आपको अपनी बांहों में लेकर चलूं। यदि आप खुद मुकाबला नहीं कर सकते हैं तो आपको कांग्रेस में रहने की जरूरत नहीं है। आपको अवश्य ही मुकाबला करना होगा और लाठी उठाइए तथा छतों पर पत्थर जमा कीजिए। यदि जरूरत पड़ी तो जेल जाइए।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 22:47
First Published: Sunday, May 11, 2014, 22:47
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?