EC ने तोगड़िया के भाषण का टेप तलब किया

EC ने तोगड़िया के भाषण का टेप तलब कियाराजकोट : चुनाव आयोग ने भावनगर में विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया के भाषण की उस रिकार्डिंग तलब की है जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिंदू बहुल इलाकों में संपत्तियों की खरीदारी से रोकने को कहा है।

भावनगर जिला कलक्टर एवं चुनाव अधिकारी पीके सोलंकी ने कहा, ‘‘वे (चुनाव आयोग अधिकारी) तोगड़िया के बयान हासिल करने की प्रक्रिया में हैं और उसके सुनने के बाद आगे की कार्रवाई निर्धारित करेंगे।’’ तोगड़िया ने शनिवार को कथित रूप से अपने समर्थकों से कहा था कि वे भावनगर के मेघानी सर्किल क्षेत्र के निकट एक हिंदू बहुल इलाके में मकान खाली कराएं जिसे एक मुस्लिम ने खरीदा है।

वरिष्ठ विहिप नेता वहां जमा लोगों से कथित रूप में कहा है कि उन्हें मकान में रहने वाले लोगों को 48 घंटे के अंदर खाली करने का अल्टीमेटम देना चाहिए वरना वह जबरदस्ती उसमें घुस जाएंगे और उसपर कब्जा कर वहां बजरंग दल को बोर्ड लगा देंगे। वहां जमा लोगों में स्थानीय निवासी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 20:04
First Published: Monday, April 21, 2014, 20:04
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?