चुनाव आयोग ने 240 करोड़ रुपये नकद और शराब जब्त की

चुनाव आयोग ने 240 करोड़ रुपये नकद और शराब जब्त कीनई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए काला धन और अन्य साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने अपने प्रयास को तेज करते हुए 240 करोड़ रुपये नकद, भारी मात्रा में शराब और ड्रग्स को जब्त किया है।

जारी किए गए ताजा आकड़ों के अनुसार 240 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जिसमें 102 करोड़ रपये आन्ध्र प्रदेश में, 39 करोड़ रुपये तमिलनाडु में और 20.53 करोड़ रपये कर्नाटक में जब्त किए गए हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि विभिन्न एजेंसियों के गुप्तचरों द्वारा 1.32 करोड़ लीटर शराब और 104 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। 17 अप्रैल तक, जब चुनाव का पांचवां चरण समाप्त हुआ, तक तक चुनाव आयोग ने देश भर में 216 करोड़ रपये से ज्यादा नकद और एक करोड़ लीटर से अधिक शराब बरामद की है।

तब तक, 92 करोड़ रुपये के साथ अधिकतम नकदी आंध्र प्रदेश से और उसके बाद 24 करोड़ रपये महाराष्ट्र से जब्त किए गए हैं। चुनावों में काला धन और अवैध धन के प्रयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय राजस्व सेवाओं, जैसे कि आयकर, सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क विभागों से, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और राज्य विधानसभा क्षेत्रों में, जहां कि चुनाव होने वाले हैं, अधिकारियों को तैनात किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 12:40
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 12:40
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?