
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सबसे बड़ा गुंडा बताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बेनी को 12 अप्रैल की शाम पांच बजे तक इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों गोंडा में एक चुनावी सभा में बेनी ने कहा था कि भाजपा में इस समय सिर्फ मोदी ही मोदी सुनाई दे रहा है। आपको बता दूं कि मोदी कोई नेता नहीं, बल्कि मोदी आरएसएस के सबसे बड़े गुंडे हैं और राजनाथ सिंह मोदी के गुलाम हैं।
बेनी यहीं नहीं रुके उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या का आरोप भी आरएसएस पर जड़ दिया। बेनी ने कहा कि महात्मा गांधी धर्मनिरपक्ष थे और उनकी हत्या आरएसएस ने कराई। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 13:27