नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन, बोले-मेरी कर्मभूमि है वडोदरा

नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन, बोले-मेरी कर्मभूमि है वडोदराज़ी मीडिया ब्‍यूरो

वडोदरा : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वड़ोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उन्होंने वडोदरा के कलेक्‍ट्रेट में आज सुबह पहुंचकर अपना नामांकन भरा। इस दौरान पार्टी के अन्‍य नेता भी उनके साथ मौजूद थे। उल्‍लेखनीय बात यह है कि नामांकन पत्र पर समर्थक के तौर पर एक चाय विक्रेता और शहर के शाही परिवार के एक सदस्‍य ने भी हस्ताक्षर किया। वडोदरा में 30 अप्रैल को चुनाव है।

नामांकन दाखिल करने के बाद मोदी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वडोदरा मेरी कर्मभूमि है। मुझे इस बात की खुशी है कि पार्टी ने मुझे मध्‍य गुजरात में आने का मौका दिया। उन्‍होंने चुनाव में लोगों से भारी मतों से जिताने की अपील की।

मोदी ने वड़ोदरा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल के करने के बाद क्षेत्र से अपने जुड़ाव तथा ‘बेहतर प्रशासन’ पर जोर दिया। 63 वर्षीय मोदी ने एक रोड शो करने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। उनके रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे। मोदी ने जब नामांकन दाखिल किया तब चाय विक्रेता किरण मदीडा और शहर के शाही परिवार की सदस्य शुभांगिनीदेवी राजे गायकवाड़ ने उस पर बतौर समर्थक हस्ताक्षर किए।

नामांकन पत्र दाखिल करने के तत्काल बाद, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित किया और गायकवाड़ वंश के ‘सुराज तथा सुशासन’ की सराहना की और क्षेत्र को अपनी ‘कर्मभूमि’ बताया। गायकवाड़ वंश ने वड़ोदरा में शासन किया था।

मोदी ने कहा कि बेहतर प्रशासन और जन कल्याण के लिए गायकवाड़ों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वड़ोदरा मेरी कर्मभूमि रही है। वड़ोदरा के लोगों ने मेरा भव्य स्वागत किया है जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि वड़ोदरा में गायकवाड़ों ने जो संस्थान स्थापित किए उनसे मुझे बहुत लाभ हुआ है। मैंने गायकवाड़ों द्वारा स्थापित एक स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा हासिल की। गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र जा कर मतदान करने और भाजपा के प्रतीक चिह्न कमल पर मुहर लगाने की अपील भी की। मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को टिकट दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी मिस्त्री ने अपना नामांकन 5 अप्रैल को दाखिल कर दिया।

राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। राज्य में 26 लोकसभा सीटों के प्रतिनिधि चुनने के लिए एक चरण में 30 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए वड़ोदरा संसदीय सीट का चयन करने के बाद पहली बार मोदी यहां आए हैं। वड़ोदरा के अलावा वह वाराणसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं जहां 12 मई को मतदान होगा। मोदी के पक्ष में सीट खाली करने वाले भाजपा सांसद बालकृष्ण शुक्ला डमी प्रत्याशी के तौर पर अपने दस्तावेज दाखिल करेंगे। वाराणसी से कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ अपने वर्तमान विधायक अजय राय को टिकट दिया है जबकि आम आदमी प्रत्याशी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

मोदी सुबह करीब दस बजे शहर के हवाईअड्डे पर उतरे और सीधे रावपुरा इलाके के कीर्ति स्तंभ परिसर पहुंचे। वहां से उनका रोड शो ‘विजय विकास यात्रा’ आरंभ हुआ जो वड़ोदरा के विभिन्न भागों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां मोदी ने अपने नामांकन दस्तावेज जमा किए।
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने परिवीक्षा पर कार्यरत आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ पर लिखी पुस्तक ‘माइनर हिन्ट्स’ पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि गायकवाड़ का बेहतर प्रशासन के लिए दृष्टिकोण आज भी हमारे लिए प्रेरणादायक है। मेरा जन्म वाडनगर में हुआ जो गायकवाड़ राज्य का हिस्सा है।

मोदी ने याद करते हुए बताया कि जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, उस जगह से कभी वह सिर्फ 200 कदम दूर रहते थे। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि अब उन्हें लोगों के लिए काम करने का मौका मिला है।
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 11:43
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 11:43
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?