हैदराबाद: चेन्नई में कल सुबह एक ट्रेन में हुए दो बम विस्फोटों के मद्देनजर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सीमांध्र में रैलियों से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘मोदी आतंकवादियों की हिटलिस्ट में हैं। चेन्नई में आज सुबह एक ट्रेन में हुए दो बम विस्फोटों के मद्देनजर, राज्य में आज उनके दौरे के समय उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई।’ उन्होंने बताया ‘(सीमांध्र में) जहां जहां उन्होंने रैलियों को संबोधित किया, उन इलाकों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई।’ अधिकारी के अनुसार, मोदी के सुरक्षा दस्ते के आग्रह पर अतिरिक्त कर्मी उन्हें मुहैया कराए गए।
मोदी ने कल मदनापल्ले (चित्तूर जिला), नेल्लोर, गुंटूर, भीमावरम (पश्चिम गोदावरी जिला) और विशाखापटनम में पांच रैलियों को संबोधित किया और देर शाम को गांधीनगर के लिए रवाना हो गए। आंध्रप्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र में 7 मई को मतदान होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 08:48