लालू का मोदी पर हमला, कहा- 'मोदी से कसाई भी शर्माता है'

लालू का मोदी पर हमला, कहा- `मोदी से कसाई भी शर्माता है`पटना: नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे भाजपा के इस नेता से तो कसाई भी शरमा जाए। लालू ने यहां कहा, ‘नरेन्द्र मोदी से तो कसाई भी शरमा जाए। क्या यह आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा?’ उनका यह बयान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रहे वाक्युद्ध की पृष्ठभूमि में आया है।

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को मोदी पर प्रहार करते हुए उन्हें ‘गुजरात का कसाई’ करार दिया था। पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी पर गुजरात के मुख्यमंत्री के कटु बयान के बाद यह गुस्से भरी प्रतिक्रिया दी थी।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को निशाना बनाकर किए गए कई ट्वीट में कहा, ‘गुजरात का कसाई बंगाल में हवाई रास्ते से पहुंचा है। उसके पास बंगाल के विकास मॉडल का कोई जवाब नहीं है, इसलिए निजी हमले कर रहा है।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘गुजरात का कसाई अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सका तो वह इस महान देश की देखभाल कैसे करेगा?’ तृणमूल कांग्रेस ने यह हमला मोदी द्वारा अपने भाषणों में ममता बनर्जी को निशाना बनाए जाने के बाद किया, जिनमें मोदी ने सारदा घोटाले का जिक्र करते हुए ममता पर बंगाल के लोगों के सपने तोड़ने का आरोप लगाया था। मोदी ने बनर्जी की एक पेंटिंग की बिक्री को लेकर भी कुछ तंज कसे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 12:02
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 12:02
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?