
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान प्रतिशत का अधिक रहना उत्साहजनक है और इसके जारी रहने की उम्मीद जताई।
मोदी ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘आज के चुनाव में मतदान प्रतिशत का अधिक रहना बहुत उत्साहजनक है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और लोगों का शुक्रिया। उम्मीद है कि सकारात्मक रूझान आगे के चरणों में भी जारी रहेगा।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने दावा किया कि उनके पक्ष में लहर है। आज 91 सीटों पर मतदान हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 22:48