सेंसेक्स को चढ़ाने का खेल है एक्जिट पोल: अखिलेश

सेंसेक्स को चढ़ाने का खेल है एक्जिट पोल: अखिलेशसीतापुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा कर रहे ‘एग्जिट पोल’ को गलत करार देते हुए गुरुवार को कहा कि यह शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक को चढ़ा का खेल मात्र है।

सपा विधायक रामपाल राजवंशी के घर में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करने आये मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्जिट पोल के नाम पर जो परिणाम दिखाया जा रहा है वह सिर्फ सेंसेक्स बढ़ा रहा है। चुनाव में तमाम लोगों ने पैसा लगाया है और सेंसेक्स बढ़ाने के इस खेल में ना जाने कितने लोग मुनाफा उठा रहे हैं। हम मानते हैं कि यह सर्वे ठीक नहीं है। हम तो नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम कहते थे कि गुजरात माडल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल का है, यह साबित भी हो गया है। देखिये मोदी और भाजपा के सारे नेता चुनाव के बाद संघ के नेताओं से मिलने गए। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ पर लिखा था कि लोहिया जी ने एक बार कहा था कि चुनाव हमेशा एक उत्सव होता है। मैंने इस यात्रा का पूरा आनन्द लिया और अब मुझे परिणाम का इंतजार है। एग्जिट पोल नतीजे नहीं होते। वे सच नहीं होते। मैं सच का इंतजार करने में भरोसा करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 16:09
First Published: Thursday, May 15, 2014, 16:09
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?