ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : जनता दल-यूनाइटेड से निष्कासित साबिर अली शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। साबिर अली को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रशंसा किए जाने पर जद-यू से निष्कासित किया गया था। अली ने कहा कि था उन्हें मोदी की नीतियां अच्छी लगती हैं।
लोजपा छोड़कर जद-यू में शामिल हुए साबिर अली राज्यसभा में दोबारा जाना चाहते थे लेकिन इस बार नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा जिसके चलते साबिर नाराज बताए जा रहे थे। नीतीश ने उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था।
मोदी की प्रशंसा किए जाने के बाद से ही यह अटकल लगाई जा रही थी कि आने वाले दिनों में साबिर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। साबिर के निष्कासन पर जद-यू नेता शरद यादव ने कहा था कि वह शुरू से साबिर के खिलाफ थे और यह जानते थे वह अच्छा व्यक्ति नहीं है। यह अच्छा हुआ कि उसका असली चेहरा सामने आ गया और उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
शरद ने बताया कि जदयू साबिर की जगह किसी अन्य को सन्निकट उम्मीदवार घोषित करेगी। साबिर को आसन्न लोकसभा में शिवहर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था, जिसे जदयू द्वारा राज्यसभा के लिए पिछले फरवरी महीने में फिर से उम्मीदवार नहीं बनाया था।
मोदी का जदयू के विरोध किए जाने के बावजूद साबिर द्वारा मोदी की तारीफ करते हुए अपनी पार्टी के बडे नेताओं के चाटुकारों से घिरे होने का आरोप लगाया था जिसके बाद जदयू द्वारा उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, March 28, 2014, 16:11