
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने देर रात कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की इस अपील को ‘झूठा’ करार दिया कि वर्तमान लोकसभा चुनाव इस देश के लोगों को बांटना चाहने वालों से ‘भारत की आत्मा और रूह’ बचाने की लड़ाई है।
भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कई टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित सोनिया की अपील पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘यह झूठी भावुक अपील है.. निराशा की अपील क्योंकि सोनिया गांधी और कांग्रेस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है।’ नरेंद्र मोदी या भाजपा का नाम लिये बगैर सोनिया ने संदेश में कहा, ‘हम एकता चाहते हैं। वे एकरूपता थोपना चाहते हैं। वे कहते हैं कि ‘केवल मुझमें भरोसा करो।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 08:35