मोदी पर एनिमेशन फिल्म और थीम गीत पेश

अहमदाबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन बढ़ाने के प्रयास के तहत गुजरात में उनके प्रशंसकों के एक क्लब ने यहां कई कई उत्पाद बाजार में पेश किये जिनमें उनपर आधारित एनिमेशन फिल्म और एक थीम गीत शामिल हैं।

गुजरात गौरव फैन क्लब के अध्यक्ष राजीव छज्जर ने कहा, ‘हमने एक कॉफी टेबल बुक, ‘नेशन इज इन मोशन’ नामक एनिमेशन फिल्म और उनकी आदमकद प्रतिकृति बाजार में उतारी है क्योंकि हम उनके कार्यों से प्रभावित हैं।’ गुजरात के इतिहास एवं संस्कृति के महिमामंडन के लिए 2005 में स्थापित गुजरात गौरव फैन क्लब ने मोदी के लिए समर्थन जुटाना शुरू किया है। छज्जर ने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो वह देश की सारी परेशानियां दूर कर देंगे।

इन उत्पादों के शुभारंभ के समय क्लब ने विभिन्न भाषाओं की 121 पुस्तकें प्रदर्शित की जो मोदी के बारे में लिखी गयी हैं या उनके द्वारा लिखी गयी हैं। फैन क्लब के अध्यक्ष ने भाजपा के साथ किसी राजनीतिक संबंध से इनकार किया लेकिन यह भी कहा कि वह वाराणसी एवं देश के अन्य हिस्सों में मोदी के लिए प्रचार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 22:28
First Published: Friday, April 25, 2014, 22:28
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?