व्यक्तिगत तौर पर मैं मोदी के खिलाफ नहीं: फारुख

व्यक्तिगत तौर पर मैं मोदी के खिलाफ नहीं: फारुखश्रीनगर : फारूख अब्दुल्ला के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने वालों को समुद्र में डूब जाना चाहिए बयान के एक दिन बाद, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनका कोई वैर नहीं है लेकिन जम्मू कश्मीर और मुस्लिमों को लेकर उनके एजेंडे को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने कहा, ‘मोदी क्या चाहते हैं ? हम क्यों उनके खिलाफ हैं ? हम व्यक्तिगत तौर पर उनके खिलाफ नहीं, उनके इरादे के खिलाफ हैं।’ नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष ने गंदेरबल जिले के कंगल में एक चुनावी रैली में कहा, ‘उनका पहला इरादा अनुच्छेद 370 को खत्म करना है जो हमें (जम्मू कश्मीर को) विशेष दर्जा देता है।’ श्रीनगर लोकसभा सीट से एनसी उम्मीदवार अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म किया जाना जम्मू कश्मीर के लोगों को कभी भी स्वीकार्य नहीं होगा।

नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष ने कहा, ‘इसका (अनुच्छेद खत्म करने) मतलब है कि हमारा झंडा उतार दिया जायेगा, हमारा संविधान खत्म हो जाएगा और हम उनके दास हो जाएंगे। जम्मू कश्मीर की जनता कभी इसे नहीं स्वीकारेगी।’ उन्होंने कहा कि मोदी के एजेंडे पर दूसरा मुद्दा, भाजपा का समान नागरिक संहिता लागू करना है जो मुस्लिमों के लिए चिंता का कारण है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘दूसरा मुद्दा बेहद गंभीर है। वह शरिया कानून (मुस्लिम पर्सनल लॉ) को दरकिनार करना चाहते हैं और समान नागरिक संहिता लागू करना चाहते हैं जो हिंदू, मुस्लिम, सिख और हर किसी पर लागू होगा। यह मुस्लिमों को स्वीकार्य नहीं है।’ नेशनल कांफ्रेंस नेता ने लोगों से सांप्रदायिक ताकतों को हराने और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘एक तरफ सांप्रदायिक ताकतें है और दूसरी तरफ जो उनका विरोध कर रहे हैं। अब यह आप पर है कि आप सांप्रदायिक ताकत या धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करना चाहते हैं।’ अब्दुल्ला ने कल यह कह कर विवाद पैदा कर दिया था कि मोदी को वोट देने वालों को समुद्र में डूब जाना चाहिए। इसके बाद भाजपा के साथ ही उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। (एजेंसी)





First Published: Monday, April 28, 2014, 18:05
First Published: Monday, April 28, 2014, 18:05
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?