कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों के लिए मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगी जिसमें 472 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमितज्योति भट्टाचार्या ने बताया कि 69 मतगणना केंद्रों वाले 48 मतगणना स्थल स्थापित किये गए हैं जिसका प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण 43 महापर्यवेक्षक एवं 55 मतगणना पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाएगा।
मतगणना स्थलों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनायी गई है। बाहरी घेरा मतदान स्थल से 100 मीटर दूर होगा जिस पर राज्य बल के जवान तैनात रहेंगे। मतगणना हॉल एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा केंद्रीय बलों के जिम्मे होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 18:16