लोकसभा में इस बार लगेगा ग्लैमर का तड़का

लोकसभा में इस बार लगेगा ग्लैमर का तड़कानई दिल्ली : लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और इसके साथ ही रूपहले पर्दे व संगीत जगत की कई हस्तियां चुन कर संसद पहुंच गई हैं। हेमा मालिनी, मुन मुन सेन, किरण खेर, विनोद खन्ना, मनोज तिवारी, परेश रावल, बाबुल सुप्रियो लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं।

स्वप्न सुंदरी के नाम से मशहूर हेमा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मथुरा से विजय हासिल की, जबकि भाजपा के ही टिकट पर चंडीगढ़ से किरण खेर ने पूर्व रेल मंत्री व कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल, व आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार अभिनेत्री गुल पनाग को हराया।

भाजपा के ही टिकट पर विनोद खन्ना ने गुरुदासपुर, शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब, मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्व दिल्ली और परेश रावल ने अहमदाबाद पूर्व से चुनाव जीता है।

संगीत जगत की हस्तियों में पाश्र्वगायक बाबुल सुप्रियो जहां आसनसोल से जीतने में कामयाब रहे, वहीं संगीत निर्देशक बप्पी लाहिड़ी को श्रीरामपुर से सफलता नहीं मिल पाई।

बांग्ला फिल्मों के अभिनेता-अभिनेत्रियों ने भी संसद में उपस्थिति दर्ज कराई है। तृणमूल के टिकट से मुनमुन सेन (बांकुड़ा), दीपक अधिकारी ऊर्फ देव (घटाल), शताब्दी रॉय (बीरभूम) संध्या रॉय (मिदनापुर) और तापस पाल (कृष्णानगर) विजयी हुए हैं।

मलयालम फिल्मों के सितारे इन्नोसेंट ने वाम मोर्चे के समर्थन से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चालाकुडी से चुनाव जीता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 11:11
First Published: Sunday, May 18, 2014, 11:11
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?