ज़ी मीडिया ब्यूरोरांची/नई दिल्ली : बिहार भाजपा के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ आज झारखंड पुलिस ने उनके उस भड़काउ टिप्पणी के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसको लेकर पार्टी नेतृत्व ने उनकी खिंचाई भी की थी।
यद्यपि इससे बेपरवाह नवादा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह अपने उस विवादास्पद बयान पर कायम हैं, जिसकी प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए आलोचना की है। देवघर एसडीएम एवं उप निर्वाचन अधिकारी जय ज्योति सामंत ने कहा कि प्राथमिकी गिरिराज के खिलाफ प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। देवघर के पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल ने कहा कि सामंत के निर्देश पर प्राथमिकी मोहनपुर थाने में दर्ज की गई है।
गिरिराज ने मोहनपुर में चुनावी सभा के दौरान जब यह विवादास्पद टिप्पणी की उस समय भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे भी मंच पर मौजूद थे। सामंत ने गिरिराज के भाषण की सीडी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि जो लोग भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का विरोध करते हैं उनकी भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में जगह है। उनका यह बयान शत्रुता को बढ़वा देता है।
गिरिराज की उस टिप्पणी के लिए प्राथमिकी बिहार रिप्रजेंटेशन ऑफ इंप्रूवमेंट ऑफ एनिमल एक्ट, 1952, और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर भी दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र गौमांस का निर्यात करने वालों को तो सब्सिडी देती हैं लेकिन गाय पालने वालों पर कर लगाती है। कांग्रेस और जद (यू) ने चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की और उनके खिलाफ फौजदारी कार्रवाई की मांग की।
सिंह के विवदास्पद बयान से दूरी बनाते हुए भाजपा ने इससे हो रही क्षति को रोकने की कोशिश की। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी न्याय और मानवता तथा सबको साथ लेकर चलने की राजनीति में विश्वास करती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गिरिराज को उनके बयान के लिए पार्टी की नाराजगी से अवगत करा दिया गया है और उनसे आगे कोई विवाद पैदा करने से बचने को कहा गया है।
सिंह ने झारखंड में कल एक चुनावी सभा में कहा था कि जो लोग मोदी का विरोध करेंगे उन्हें चुनाव के बाद पाकिस्तान जाना पड़ेगा। सिंह के इस बयान से भाजपा को शर्मसार होना पड़ा और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की। प्रतिद्वंद्वी पार्टियों ने सिंह के बयान को मुस्लिमों को लक्षित करके दिया गया बयान बताया।
बिहार के पूर्व मंत्री के बयान को वस्तुत: नामंजूर करते हुए राजनाथ ने कहा, भाजपा न्याय और मानवता की राजनीति और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने उनके बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि पार्टी इसको स्वीकार नहीं करती है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, भाजपा गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए गैर जिम्मेदाराना बयान को स्वीकार नहीं करती है।
गिरिराज ने पटना में कहा, मैं अपने उस बयान पर कायम हूं कि जो भी मोदी को सत्ता में आने से रोकने में लगे हैं उनकी भारत में कोई जगह नहीं और उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए। सिंह ने दावा किया कि पाकिस्तान सहित कई अन्य शक्तिशाली देश जो कि अपने देश की सरजमीं से भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं, मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा, लोकतंत्र में हर कोई विरोध कर सकता है और मुझे उससे कोई समस्या नहीं है ---लेकिन किसी को भी राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम करने और हमारे देश के खिलाफ काम करने के लिए ज्ञात विदेशी मुल्क की भाषा बोलने का अधिकार नहीं है। अपनी पार्टी में अलग थलग पड़े गिरिराज ने ट्वीट के जरिए अपने रख को स्पष्ट करने का प्रयास किया। सामंत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगायी गई हैं जिसमें धारा 406, 153, धारा 153ए, 506 और 120 शामिल है।
First Published: Sunday, April 20, 2014, 23:57