गिरिराज सिंह के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

गिरिराज सिंह के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकीपटना : पटना हवाई अड्डा पर आपत्तिजनक बयान देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

अपर मुख्य निर्वाची पदाधिकारी गिरिराज सिंह के मामले में पटना जिलाधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर उन्हें जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था वह समय सोमवार को खत्म हो गया और उनके द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर उनपर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

यह पूछे जाने पर गिरिराज सिंह के खिलाफ किन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है उन्होंने बताया कि इस बारे में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वे बता सकेंगे। उल्लेखनीय है कि गत 18 अप्रैल को बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नवादा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पटना हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था देश में जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं वे पाकिस्तान परस्त हैं और उनके लिए हिंदुस्तान में रहने की जगह नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि गिरिराज सिंह के खिलाफ यह मामला क्या आयोग स्वत: संज्ञान लेकर या किसी राजनीतिक दल की शिकायत पर दर्ज किया जा रहा है के बारे में लक्ष्मणन ने बताया कि हमलोगों ने इस मामले में प्रक्रिया स्वत: संज्ञान लेकर प्रारंभ किया था और इसी दौरान दो-तीन राजनीतिक दलों की तरफ से शिकायत मिली थी।

यह पूछे जाने पर किन-किन दलों ने शिकायत की थी उन्होंने कहा कि शायद कांग्रेस, जदयू और राजद ने की थी।

उल्लेखनीय है कि बिहार भाजपा के नेता गिरिराज सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ झारखंड के देवघर के मोहनपुर थाने में नेताओं के खिलाफ कल एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 21, 2014, 21:39
First Published: Monday, April 21, 2014, 21:39
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?