ज़ी मीडिया ब्यूरोराजकोट : मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान देने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तोगड़िया ने कहा है कि हिंदू बाहुल्य इलाकों में मुस्लिमों को संपत्ति खरीदने से रोका जाना चाहिए।
तोगड़िया ने हालांकि इस तरह का बयान देने से इंकार किया है और मीडिया हाउसों को कानूनी नोटिस भेजा है। विहिप नेता ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है और उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
उधर, चुनाव आयोग के आदेश का पालन करते हुए भावनगर पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद प्रमुख प्रवीण तोगड़िया द्वारा दिये गये कथित घृणापूर्ण भाषण की जांच शुरू कर दी है। इसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि मुस्लिमों को हिन्दू बहुल इलाकों में संपत्ति खरीदने से रोका जाना चाहिए।
भावनगर के पुलिस अधीक्षक मनिन्दर सिंह पवार ने आज रात पीटीआई को बताया कि हमने विश्व हिन्दू परिषद प्रमुख प्रवीण तोगड़िया द्वारा दिये गये कथित घृणापूर्ण भाषण की जांच शुरू कर दी है।
चुनाव आयोग ने भावनगर में विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया के भाषण की उस रिकार्डिंग तलब की है जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिंदू बहुल इलाकों में संपत्तियों की खरीदारी से रोकने को कहा है।
भावनगर जिला कलक्टर एवं चुनाव अधिकारी पीके सोलंकी ने कहा, ‘‘वे (चुनाव आयोग अधिकारी) तोगड़िया के बयान हासिल करने की प्रक्रिया में हैं और उसके सुनने के बाद आगे की कार्रवाई निर्धारित करेंगे।’’ तोगड़िया ने शनिवार को कथित रूप से अपने समर्थकों से कहा था कि वे भावनगर के मेघानी सर्किल क्षेत्र के निकट एक हिंदू बहुल इलाके में मकान खाली कराएं जिसे एक मुस्लिम ने खरीदा है।
वरिष्ठ विहिप नेता वहां जमा लोगों से कथित रूप में कहा है कि उन्हें मकान में रहने वाले लोगों को 48 घंटे के अंदर खाली करने का अल्टीमेटम देना चाहिए वरना वह जबरदस्ती उसमें घुस जाएंगे और उसपर कब्जा कर वहां बजरंग दल को बोर्ड लगा देंगे। वहां जमा लोगों में स्थानीय निवासी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 00:15