सहारनपुर : नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में गिरफ्तार सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ विभिन्न अदालतों में फर्जीवाड़े और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के आरोपों से संबंधित पांच मामले लंबित हैं।
लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मसूद द्वारा दायर किए गए हलफनामे के अनुसार चार मामले सहारनपुर की अदालतों में और एक मामला लखनउ जिला अदालत में लंबित है। हलफनामे के अनुसार मसूद के खिलाफ ये मामले भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए थे। इनमें धोखाधड़ी (धारा 420), फर्जीवाड़ा (धारा 467), धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से फर्जीवाड़ा (धारा 468) और सरकारी कर्मियों को ड्यूटी से रोकने के लिए जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने (धारा 332) सहित अन्य मामले शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने (भादंसं की धारा 504) और आपराधिक धमकी (धारा 506) तथा अन्य आरोपों में भी उनके खिलाफ एक मामले में सुनवाई हो रही है। हलफनामे के अनुसार ये मामले 2007 से 2013 के बीच दर्ज किए गए थे। इसके अनुसार मसूद की योग्यता इंटरमीडिएट है। उन्होंने करीब 2.14 करोड़ रूपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति घोषित की है। मसूद ने 2007-08 से आयकर रिटर्न नहीं भरा है। उन्होंने अपने आखिरी रिटर्न में अपनी आय 4.45 लाख रूपये बताई थी। हलफनामे में उनकी पत्नी साइमा मसूद द्वारा अर्जित करीब 85 लाख रूपये मूल्य की चल अचल संपत्ति बताई गई है। प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ‘बोटी-बोटी करने’ की कथित धमकी देने के मामले में गिरफ्तार मसूद को कल एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 13:11