कोलकाता : उत्तर बंगाल की दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार सीटों के लिए कल मतदान के साथ ही पश्चिम बंगाल में पांच चरणीय लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो जाएगी। पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल से 12 मई तक पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। दार्जिलिंग में जीजेएम समर्थित भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया के बीच नजदीकी मुकाबला होने की उम्मीद है।
वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दार्जिलिंग सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि शेष तीनों सीटों पर वाम मोर्चा के उम्मीदवार विजयी रहे थे। राज्य में कल होने वाले मतदान के दौरान 31,14,184 पुरषों एवं 29,00,024 महिलाओं समेत 60,14,258 मतदाता 47 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
तृणमूल ने उत्तर बंगाल की इन सीटों में किसी पर कभी जीत हासिल नहीं की है, वह 2011 विधानसभा चुनावों में अपने अच्छे प्रदर्शन की मद्देनजर जीत की आस लगा रही है और इस इलाके में अपना खाता खोलने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। माकपा को इन सीटों पर जीत के लिए अपने उम्मीदवारों एवं स्थानीय नेताओं की प्रचार मुहिम की सहारा है।
आरएसपी ने वर्तमान सांसद मनोहर टिर्की को अलीपुरद्वार सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि माकपा ने पिछली बार जलपाईगुड़ी से चुनाव जीतने वाले महेंद्र राय को इस बार भी इसी सीट से खड़ा किया है। इन निर्वाचन सीटों पर कई शीर्ष राष्ट्रीय नेताओं ने चुनाव प्रचार किया है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सिलिगुड़ी में एक बड़ी रैली को संबोधित किया था जबकि कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी ने दुआर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भाग लिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 11:14