उड़ान में देरी: नरेंद्र मोदी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

उड़ान में देरी: नरेंद्र मोदी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्टजम्मू : नई दिल्ली स्थित एक हवाई अड्डा द्वारा एक अप्रैल को नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की मंजूरी देने में हुई कथित देरी के मुद्दे पर भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एक तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है।

हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की मंजूरी मिलने में हुई कथित देरी के कारण मोदी बरेली में हुई अपनी रैली में काफी देर से पहुंचे थे। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने आज कहा कि चुनाव अधिकारी को वह शिकायत मिली है। हम पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय को तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कह चुके हैं। निश्चित तौर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनावों की सभी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आए संपत मोदी के हेलीकॉप्टर मुद्दे सहित अगल-अलग सवालों के जवाब दे रहे थे। देश में लोकसभा चुनावों के पहले चरण के दिन भाजपा द्वारा घोषणा-पत्र जारी करने के बाबत किए गए एक सवाल के जवाब में संपत ने कहा कि नहीं, ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। हरियाणा और दिल्ली में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा फर्जी एवं बोगस वोट तैयार करने के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है। चुनावों की शुद्धता को लेकर हम किसी और से ज्यादा चिंतित हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक न्यूज चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया था कि हरियाणा और दिल्ली में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा फर्जी एवं बोगस वोट तैयार किए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 19:20
First Published: Thursday, April 3, 2014, 19:20
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?