तिरुचिरापल्ली : चुनाव अधिकारियों ने आज तड़के तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और द्रमुक नेता केएन नेहरू के आवास पर छापा मारा। उन्हें वहां मतदाताओं को पैसा बांटे जाने की खबर मिली थी लेकिन यह अफवाह साबित हुई।
अधिकारी बीती रात 11 बजे द्रमुक नेता के घर गये थे लेकिन उनके निजी सहायक ने अधिकारियों को घर में नहीं घुसने दिया और कहा कि नेहरू सो रहे हैं। अधिकारियों ने सुबह 4 बजे तक इंतजार किया और नेहरू के जाग जाने के बाद तलाशी ली लेकिन तीन घंटे लंबे अभियान में उन्हें कोई मुद्रा नहीं मिली।
द्रमुक ने आरोप लगाया कि नेहरू और अन्य पार्टी नेताओं को चुनाव का काम करने से रोकने के लिए तलाशी ली गयी जबकि इस दौरान अन्नाद्रमुक के लोग पैसे बांट रहे थे। इस बीच पुलिस ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर पड़ोसी करूर लोकसभा में मतदाताओं को धन बांटने के मामले में अन्नाद्रमुक के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 17:49