आंध्र में तेदेपा-भाजपा को समर्थन देंगे पवन कल्याण

हैदराबाद : तेलुगु फिल्म स्टार और केंद्रीय मंत्री के. चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण ने आज इरादा जाहिर किया कि वह मौजूदा चुनावों के दौरान आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और भाजपा के गठबंधन को अपना समर्थन देंगे ताकि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना सुनिश्चित किया जा सके।

यहां एक चुनावी रैली में मोदी के साथ मंच साझा करने के एक दिन बाद तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आज दोपहर कल्याण से उनके दफ्तर में मुलाकात की और राजनीतिक एवं प्रचार संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।

चंद्रबाबू और कल्याण ने बैठक के बाद कहा, ‘हमारा एकमात्र मकसद यह देखना है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें। हम ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहते जिसे रिमोट कंट्रोल से चलाया जाए।’ हाल ही में जन सेना पार्टी बनाने वाले कल्याण ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में तेदेपा-भाजपा गठबंधन के साथ काम करेंगे ताकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत सुनिश्चित की जा सके।

कल्याण ने कहा, ‘यह जरूरी है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों में तेदेपा-भाजपा गठबंधन सत्ता में आए। केंद्र में एनडीए सरकार होने से दोनों राज्यों को जबर्दस्त फायदा होगा यदि दोनों राज्यों में गठबंधन की सरकार बनी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 19:21
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 19:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?