आम चुनाव 2014: समाजवादी पार्टी आज जारी करेगी घोषणा पत्र

आम चुनाव 2014: समाजवादी पार्टी आज जारी करेगी घोषणा पत्रज़ी मीडिया ब्‍यूरो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव इसे जारी करेंगे। विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर यहां दोपहर 12 बजे मुलायम इसे जारी करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता आजम खान, शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे।

माना जा रहा है कि सपा अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों और पिछड़ों पर जोर देगी। घोषणा पत्र में 17 अति पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने के साथ उन्हें सरकारी योजनाओं में सुविधा देने की बात कही जाएगी। साथ ही घोषणा पत्र में देश की सीमाओं को मजबूत करने, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि, शिक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 11:21
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 11:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?