यूपी में 6 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी

यूपी में 6 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारीलखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत छह मतदान केंद्रों पर सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान शुरू हुआ। खबर लिखे जाने तक मतदान शांतिपूर्ण जारी रहने की खबर है। इन मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने का फैसला किया था।

सुबह सात बजे से आगरा लोकसभा सीट की मतदान केंद्र संख्या 96, फिरोजाबाद लोकसभा सीट की मतदान केंद्र संख्या 158,160 एवं 161 और इटावा लोकसभा सीट की मतदान केंद्र संख्या 10 व 14 पर मतदान हो रहा है। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इटावा, फिरोजाबाद और आगरा के इन मतदान केंद्रों पर 24 अप्रैल को मतदान कराया गया था। इन छह केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायतें सामने आई थीं। जांच के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने का फैसला किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 10:49
First Published: Monday, April 28, 2014, 10:49
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?