फारूक अबदुल्ला की रैली में ग्रेनेड से हमला

फारूक अबदुल्ला की रैली में ग्रेनेड से हमलाज़ी मीडिया ब्यूरो

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला की रैली के पास ग्रेनेड से हमला किया गया है। यह हमला उस वक्त किया गया जब फारुख रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। धमाके के बाद मची भगदड़ में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

फारुख आज एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तभी दहशतगर्दों ने रैली के समीप ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड एक दीवार पर जाकर लगा। विस्फोट में किसी के मारे जाने की खबर है। धमाके के बाद मची भगदड़ में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया है।

वहीं, हमले के बाद भी फारुख रैली में डंटे रहे और वहां उपस्थित लोगों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस तरह के हमलों से घबड़ाएं नहीं।

ज्ञात हो कि चुनाव के दौरान घाटी में आतंकवादी वारदातें तेज हुई हैं। आए दिन सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो रही है। आतंकियों की मंशा लोकसभा चुनावों के दौरान दहशत का माहौल बनाना और चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना है।
First Published: Sunday, April 27, 2014, 12:30
First Published: Sunday, April 27, 2014, 12:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?