गुजरात में 26 सीटों पर 334 प्रत्याशी मैदान में

अहमदाबाद : गुजरात में 79 उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के साथ राज्य की 26 लोकसभा सीटों के लिए अब 334 उम्मीदवार बचे हैं। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में 30 अप्रैल को राज्य की सभी लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे।

लोकसभा सीटों के 334 उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री (दोनों वडोदरा सीट से) और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (गांधीनगर सीट) शामिल हैं। नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों में साबरकंठा सीट से आप उम्मीदवार नटवर सोलंकी शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘हमें सोलंकी के खिलाफ एक आपराधिक मामला होने का पता चला जिसका उन्होंने खुलासा नहीं किया था। इसलिए पार्टी ने उनसे नामांकन वापस लेने के लिए कहा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 09:16
First Published: Sunday, April 13, 2014, 09:16
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?