गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस का सूपड़ा साफअहमदाबाद : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 26 लोकसभा सीट जीत ली तथा कांग्रेस अपने चुनावी इतिहास में पहली बार राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई। गुजरात में भाजपा के 24 प्रत्याशी एक लाख मतों के अधिक अंत से जीते हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी वडोदरा सीट से 5.70 मतों के अंतर से जीते हैं। मोदी ने दावा किया कि यह अभी तक के आम चुनाव में रिकार्ड अंतर है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से 4.63 लाख मतों के अंतर से जीते हैं। 2009 में उन्होंने यह सीट 1.21 लाख मतों से जीती थी। राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है कि कांग्रेस एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पायी है। 2009 में कांग्रेस ने 11 सीटें जीती थीं। राज्य में चुनाव हारने वालों में तीन केन्द्रीय मंत्री.दिनशा पटेल, तुषार चौधरी और भरत सोलंकी, कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला शामिल हैं।

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अजरुन मोढवाडिया ने हार को स्वीकार कर लिया लेकिन वह इस बात पर मौन रहे कि क्या वह नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा देंगे। भाजपा ने महज दो सीटें साबरकांठा और आणंद एक लाख वोटों के कम के अंतर से जीती हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 11:16
First Published: Saturday, May 17, 2014, 11:16
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?