गुजरात: कांग्रेस ने सात सीटों के उम्मीदवार घोषित किए

नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार रात गुजरात की तीन सहित कुल सात लोकसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिये। गुजरात में जयेश पटेल को भरूच, निषाद देसाई को सूरत और मकसूद मिर्जा को नवासरी से उम्मीदवार बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा को रायपुर, सुरेश चंद्र यादव को राजस्थान के भरतपुर तथा के. रानी को तमिलनाडु के विलुपुरम से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है। प्रीतम सिंह लोधी को उत्तर प्रदेश के हमीदपुर में जयवंत सिंह की जगह टिकट दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 08:40
First Published: Sunday, March 30, 2014, 08:40
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?