राहुल का मोदी पर हमला, कहा- फट जाएगा गुजरात के विकास का गुब्बारा

राहुल का मोदी पर हमला, कहा- फट जाएगा गुजरात के विकास का गुब्बारावर्धा/सतना : राहुल गांधी ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के गुजरात विकास के दावों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गैस से भरा एक भारी गुब्बारा है और भाजपा के वर्ष 2004 और 2009 के भारत उदय की तरह ही यह भी फट जायेगा।

राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने 2004 और 2009 में ‘भारत उदय’ का गुब्बारा फुलाया था। भारत की जनता ने उसकी दो बार हवा निकाल दी। इस बार उन्होंने एक नया और अधिक भारी गुब्बारा उड़ाया है, गुजरात माडल का गैस से भरा गुब्बारा जो इस बार भी फट जाएगा।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने महाराष्ट्र के वर्धा और आदिवासी बहुल वडसा कस्बे तथा नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली एवं मध्य प्रदेश के सतना में कई रैलियो को संबोधित किया।

रैलियों में गुजरात के विकास माडल का उपहास करते हुए राहुल ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद का 17 प्रतिशत महाराष्ट्र से आता है। उन्होंने कहा, ‘भारत के कुल जीडीपी का 17 प्रतिशत महाराष्ट्र से आता है। गुजरात के विकास माडल को देखने की कोई जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र पहले नंबर पर है और यहां कोई कमी नहीं है।’ राहुल ने कहा, ‘आरटीआई भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। इसके जरिये पारदर्शिता सुनिश्चित की गयी है।’ महिला अधिकारिता पर उन्होंने कहा कि विधानसभा, लोकसभा और व्यापार के क्षेत्र में महिलाओं का और अधिक प्रतिनिधित्व होना चाहिये।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं का 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व चाहते थे जिसके लिये हमने विधेयक पारित किया था। लेकिन विपक्ष ने इसमें अड़ंगा लगा दिया।’ कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार द्वारा किसानों का 70,000 रुपये का ऋण माफ किये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘किसान देश के लिये अपना खून पसीना एक करते हैं।’

राहुल ने कहा, ‘भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित कराने में हमें दो साल का वक्त लग गया। आपको बाजार दर के मुकाबले चौगुना मुआवजा मिलेगा। आप हमारे साथ मजबूती के साथ खड़े रहें।’ हाल में महाराष्ट्र में ओला वृष्टि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘केन्द्र सरकार ने ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों के लिये 800 करोड रूपये के पैकेज की घोषणा की है।’ ओला वृष्टि से महाराष्ट्र में सैंकड़ों एकड़ भूमि पर फसल तबाह हो गयी है।

कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में रोजगार के अवसरों का जिक्र किये जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि करोड़ों युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘करोड़ों युवाओं के लिये एक समर्पित औद्योगिक कोरिडोर बनाया जायेगा जिसमें उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। हमारे युवक उन वस्तुओं का निर्माण शुरू कर देंगे जो अभी आयात की जा रही हैं।’ राहुल ने कहा, ‘हम आपको स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहे हैं। हम अगले पांच साल में यह करेंगे। हम गरीबों को यह अहसास कराना चाहते हैं कि यह देश उनका है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 19:44
First Published: Friday, March 28, 2014, 19:44
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?