गुजरात: वडोदरा और गांधीनगर सीट पर रहेंगी नजरें

गुजरात: वडोदरा और गांधीनगर सीट पर रहेंगी नजरें अहमदाबाद : चुनाव आयोग ने गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों के लिए 27 केंद्रों पर होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है। गुजरात से चर्चित उम्मीदवारों में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं। मोदी जहां वडोदरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं आडवाणी गांधीनगर सीट से मैदान में हैं।

कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला, केंद्रीय मंत्री दिनसा पटेल, भरत सोलंकी और तुषार चौधरी भी मैदान में हैं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक मानेक ने कहा कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उम्मीदवारों को मतगणना केंद्रों में जाने की अनुमति होगी हालांकि वे मतणगना टेबल तक नहीं जा पाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 20:31
First Published: Thursday, May 15, 2014, 20:31
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?