मोदी के नामांकन जुलूस की सुरक्षा के लिए वाराणसी पहुंची गुजरात पुलिस इंटेलिजेंस टीम

मोदी के नामांकन जुलूस की सुरक्षा के लिए वाराणसी पहुंची गुजरात पुलिस इंटेलिजेंस टीमसैयद फैज हसनैन/DNA iamin

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी सीट से अपना नामांकन करेंगे। उनके नामंकन में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए गुजरात से पुलिस इंटेलिजेंस टीम वाराणसी पहुंच चुकी है। टीम ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी के नामांकन यात्रा के मार्गों की जांच की और स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया।

पुलिस इंटेलिजेंस टीम ने नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के अनुसार पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड से विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर स्थित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति के आस-पास के क्षेत्र की जानकारी ली और स्थानीय प्रशासन एवं भाजपा के नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहां से यह टीम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहुंची। यहां टीम ने हेलीपैड के लिए स्थानीय प्रशासन को जगह बताया। इसके बाद टीम मलदहिया चौराहे स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का जायजा लिया। इसी जगह से मोदी अपने नामांकन के लिए रोड-शो शुरू करेंगे।

यहां का निरीक्षण करने के बाद टीम भाजपा नेता नलिन कोहली के साथ मिंट हाउस पहुंची। यहां मोदी एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद मोदी नामांकन के लिए तीन वाहनों के साथ कचहरी के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में नरेंद्र मोदी के नामांकन की रूपरेखा बताई थी। उनके अनुसार मोदी सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलोकॉप्टर द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड पहुंचेंगे। मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मोदी वापस हेलीकप्टर से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग के जरिए सरदार वल्लभ भाई की मूर्ति तक पहुंचेंगे। यहां माल्यार्पण के बाद मोदी तीन खुली गाड़ियों के काफिले और पैदल कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन स्थल तक जाएंगे।

आईएमइन.इन के रिपोर्टर सैयद फैज हसनैन की रिपोर्ट
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 18:24
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 18:24
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?