गुजरात में 62 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

गुजरात में 62 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोटज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

अहमदाबाद : लोकसभा चुनाव-2014 के तहत सातवें चरण में गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर बुधवार को हुए मतदान में 62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नर्मदा लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर वड़ोदरा लोकसभा सीट रहा, जहां 70 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तथा राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी वड़ोदरा सीट से ही लड़ रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान में 14 फीसदी इजाफा दर्ज किया गया, और अधिकांश लोकसभा सीटों पर मतदान 50 फीसदी से ऊपर रहा।

राज्य निर्वाचन अधिकारियों में मुताबिक, सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के शुरुआती दो घंटों में औसतन 8-10 फीसदी मतदान हुआ। राजकोट, साबरकांठा, आनंद, वड़ोदरा, अहमदाबाद और बारदोली के मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नजर आया। गुजरात के लोकसभा चुनाव में 334 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 67 मुस्लिम प्रत्याशी हैं। राज्य के 4.05 करोड़ मतदाताओं के लिए 45,380 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।

इस चरण के मुख्य प्रत्याशियों में मोदी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, हिंदी फिल्म अभिनेता परेश रावल, कांग्रेस के मधुसूदन मिस्री, शंकर सिंह वाघेला, भरत एम. सोलंकी और तुषार ए. चौधरी शामिल हैं। दलित नेता मधुसूदन मिस्री वड़ोदरा सीट से मोदी के खिलाफ खड़े थे।

खेड़ा में कांग्रेस के दिनशाव पटेल का मुकाबला भाजपा के डी. चौहान से है। आणंद लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला केंद्रीय मंत्री भरत एम. सोलंकी और भाजपा के दिलीप पटेल के बीच है। साल 2009 के लोसभा चुनाव में भाजपा को 17 और कांग्रेस को नौ सीटों पर जीत मिली थी। अन्य सभी 305 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 08:53
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 08:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?