नफरत का मॉडल है गुजरात : असरानी

नफरत का मॉडल है गुजरात : असरानीईटानगर : बॉलीवुड के हास्य कलाकार असरानी ने भारत के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा है कि भगवा पार्टी देश को 18वीं सदी में ले जाना चाहती है जबकि कांग्रेस समय के साथ चलती है।

75 वर्षीय अभिनेता ने शुक्रवार शाम यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘गुजरात के मॉडल में गोधरा की सड़ांध है। यह नफरत का मॉडल है जिसने 2000 लोगों की जान ली जबकि कांग्रेस के मॉडल ने 83 मुख्य कार्यक्रम दिए हैं और गरीबी रेखा के नीचे रह रहे कई लोगों को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाया गया है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश के युवाओं के लिए काम करते हैं।

असरानी ने कहा, ‘‘भाजपा केवल यही जानती है कि विभाजित करने के लिए कैसे भड़काना है।’’ हिंदी एवं गुजराती फिल्मों में अभिनय करने वाले असरानी ने कहा, ‘‘कांग्रेस वह पार्टी है जिसके दोनों हाथ आम लोगों के साथ हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 15:55
First Published: Saturday, April 5, 2014, 15:55
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?