हैदराबाद : गुंटूर से सांसद आर. संबाशिव राव सोमवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदपा) में शामिल हो गए। राव को पिछले महीने कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। आर. श्रीनिवास राव ने भी अपने भाई के कांग्रेस से निष्कासन का विरोध करते हुए पार्टी से त्यागपत्र दे दिया और तेदेपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में तेदेपा में शामिल हो गए।
संबाशिव राव ने संवाददाताओं से कहा कि सीमांध्र का विकास सिर्फ तेदेपा ही कर सकती है। संबाशिव राव सीमांध्र के उन छह सांसदों में से एक हैं, जिन्हें लोकसभा में तेलंगाना विधेयक के पारित होने में रुकावट डालने के लिए पिछले महीने कांग्रेस से निष्कासित किया गया था। इनमें से चार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी की नवगठित जय समैक्यांध्र पार्टी में शामिल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 12:49