मोदी के खिलाफ गंदी बात बोलकर बुरे फंसे राहुल, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

मोदी के खिलाफ गंदी बात बोलकर बुरे फंसे राहुल, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिसज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी ने कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो 22 हजार लोग मारे जाएंगे।

इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर 12 मई तक जवाब मांगा है। आयोग ने कहा कि यदि राहुल ने सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक अपना पक्ष नहीं रखा तो वह आगे कोई संदर्भ दिये बगैर कार्रवाई कर सकता है। नोटिस में कहा गया कि आयोग की प्रथम दृष्टया यह राय है, बयान देकर उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

नोटिस के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक मई को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कथित रूप से कहा, ‘जापान के लोग मुझसे पूछते हैं, वे कहते हैं कि हम एक मुद्दे से भयभीत हैं। हम आपकी मदद करेंगे। हम सड़क तैयार करेंगे। लेकिन हम भयभीत हैं कि क्या शांति रह पायेगी। वे कहते हैं कि क्या भारत के लोग एक दूसरे से लड़ेंगे या नहीं।’

उन्होंने कथित रूप से कहा था, ‘यह भय हमारी जिंदगी में भी है। यदि भाजपा है तो हिंसा होगी। यदि भाजपा आई तो 22 हजार लोग मारे जाएंगे क्योंकि वे क्रोध फैलाते हैं। यह सवाल पहले नहीं उठाया गया था।’ भाजपा ने राहुल की इस टिप्पणी की चुनाव आयोग में शिकायत की थी। उसने आयोग को उनके भाषण की सीडी और अखबारों की कतरनें भी मुहैया करायी थी।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को आचार संहिता के प्रावधान की याद दिलाई जिसके अनुसार कोई पार्टी या उम्मीदवार ऐसी गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ा सकती है या आपस में नफरत पैदा कर सकती है। कारण बताओ नोटिस में उस प्रावधान का भी उल्लेख किया गया है जो पार्टियों और उम्मीदवारों को अप्रामाणिक आरोप लगाने से रोकता है तथा विरोधी दलों की नीतियों व कार्यक्रमों की आलोचना की एक सीमा तय करता है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 9, 2014, 23:55
First Published: Friday, May 9, 2014, 23:55
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?