भारी मतदान से परिवर्तन के संकेत: जेटली

भारी मतदान से परिवर्तन के संकेत: जेटलीअमृतसर : भाजपा ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर में भारी मतदान का होना यह दर्शाता है कि लोग ‘परिवर्तन की इच्छा’ रखते हैं और इससे केंद्र में राजग को सरकार बनाने में मदद मिलेगी।

जेटली ने कहा कि यह, परिवर्तन के लिए लोगों की इच्छा है, जिसने मतदाताओं को बड़ी संख्या में बाहर आने के लिए प्रेरित किया। उच्च वोट प्रतिशत कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए तब आते हैं जब कोई न कोई चीज उन्हें प्रेरित करती है और कल के चुनाव में हुआ भारी मतदान नरेंद्र मोदी द्वारा अगली सरकार बनाने में राजग की मदद करेगा।

उन्होंने दावा किया कि महंगाई, भ्रष्टाचार और कांग्रेस का ‘गैर प्रेरक’ नेतृत्व लोगों को प्रेरित करने में विफल रहा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 15:47
First Published: Friday, April 11, 2014, 15:47
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?