
मथुरा : मथुरा लोकसभा सीट से अपनी जीत के लिए दिन-रात संघर्ष कर रहीं भाजपा की उम्मीदवार हेमामालिनी शनिवार को उस समय बाल-बाल बच गईं जब वे जनसभा को संबोधित करने के लिए खड़ी हुईं तो मंच का एक हिस्सा उनके प्रशंसकों और समर्थकों के दबाव से गिर गया। गनीमत यह रही कि पूर्व स्वप्न सुंदरी को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई और वे अपनी बात पूरी करने के बाद ही मंच से उतरीं।
हेमामालिनी यहां बीती शाम रिफाइनरी नगर में एक सभा को संबोधित करने पहुंची थीं। उनके आने में काफी देर हो जाने के कारण भीड़ बेकाबू हो गई। मंच पर पहुंच कर हेमा ने जैसे ही बोलना शुरू किया, उनके निकट पहुंचने की होड़ में मंच पर दबाव बढ़ गया और मंच टूट गया। फिलहाल हेमामालिनी पूरी तरह दुरुस्त हैं और पूरे जोशोखरोश से अपनी दोनों बेटियों ईशा व आहना तथा दोनों दामादों के साथ ब्रज की गलियों में अपना व पार्टी का प्रचार कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 10:22