साल 1984 में हुआ था सर्वाधिक 64 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के अब तक के इतिहास में 1984 के चुनाव में सबसे अधिक 64.01 प्रतिशत मतदान हुआ था और साल 2009 के आम चुनाव में पुरूषों से अधिक महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया था।

भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 1951.52 में पहली लोकसभा के लिए हुए चुनाव में लोगों ने काफी उत्साह से हिस्सा लिया था और 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरी लोकसभा के लिए 1957 में हुए मतदान में 63.73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

चुनावी इतिहास के आंकड़ों पर नजर डालने पर यह तथ्य सामने आया है कि पहले लोकसभा चुनाव के बाद से महिला उम्मीदवारों के जीत के प्रतिशत में लगातार गिरावट आई है। 1996 में 11वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में महिला प्रत्याशियों की जीत का प्रतिशत सबसे कम रहा जब 591 महिला उम्मीदवारों में से केवल 40 जीतने में सफल हुई जो 6.68 प्रतिशत है।

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 1962 में तीसरी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में 55.42 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें 63.31 प्रतिशत पुरूष और 46.63 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। चौथी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में 61.33 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें से 66.73 प्रतिशत पुरूष और 55.48 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था । 2009 के चुनाव में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 65.96 और पुरूषों का 50.97 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पांचवी लोकसभा के लिए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 55.27 रहा जिसमें 60.9 प्रतिशत पुरूष और 49.11 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। छठी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत 60.49 रहा जिसमें 65.63 प्रतिशत पुरूषों और 54.91 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

सातवीं लोकसभा के चुनाव में 56.92 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था जिसमें पुरूषों का वोट प्रतिशत 62.16 और महिलाओं का 51.22 दर्ज किया गया। आठवीं लोकसभा में 64.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। नौवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में 61.95 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें 66.13 प्रतिशत पुरूष और 57.32 प्रतिशत महिला मतदाता थीं।

10वी लोकसभा के लिए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 55.88 हुआ जिसमें 61.58 प्रतिशत पुरूषों और 51.35 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 11वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 57.94 दर्ज किया गया जिसमें 62.06 प्रतिशत पुरूष और 53.41 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 12वीं लोकसभा के लिए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 61.97 रहा जिसमें 65.72 प्रतिशत पुरूष और 57.88 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक, 13वीं लोकसभा के लिए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 59.99 दर्ज किया गया था जिसमें पुरूषों का मतदान प्रतिशत 63.97 और महिलाओं का 55.64 दर्ज किया गया था। 14वीं लोकसभा के चुनाव में 58.07 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 61.66 और महिलाओं का 53.3 रहा।

वहीं, दूसरी लोकसभा के चुनाव में महिला उम्मीदवारों में 48.89 प्रतिशत ने जीत दर्ज की थी जबकि तीसरे लोकसभा चुनाव में 46.97 प्रतिशत, चौथे चुनाव में 43.28 प्रतिशत और पांचवें चुनाव में 24.49 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

छठे चुनाव में 27.14 प्रतिशत महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी, सातवें चुनाव में 19.58 प्रतिशत, आठवें लोकसभा चुनाव में 25.15 प्रतिशत, 9वें चुनाव में 14.64 प्रतिशत , 10वें चुनाव में 11.51 प्रतिशत, 11वें चुनाव में 6.68 प्रतिशत, 12वें चुनाव में 15.69 प्रतिशत, 13वें चुनाव में 17.25 प्रतिशत, 14वें चुनाव में 12.68 प्रतिशत और 15वें लोकसभा चुनाव में महिला प्रत्याशियों में से 10.61 प्रतिशत ने जीत दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 18:38
First Published: Thursday, April 24, 2014, 18:38
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?