
नई दिल्ली: वर्ष 1984 के मतदान प्रतिशत को पीछे छोड़ते हुए भारत में इस बार 502 लोकसभा सीटों पर अब तक हुए चुनाव में 66.27 फीसदी मतदान होने की खबर है जो एक रिकॉर्ड है।
महिला मतदाताओं ने भी इस बार रिकॉर्ड मतदान किया और 13 राज्यों में इस बार वे पुरुष मतदाताओं से मतदान के मामले में आगे रहीं।
आंध्रप्रदेश में इस बार सबसे ज्यादा मतदान 73.46 फीसदी हुआ जो पिछले चुनावों में 72.63 फीसदी था। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी पिछले बार की तुलना में इस बार ज्यादा मतदान हुआ।
इन चार राज्यों में बुधवार को मतदान पूरा हो गया। चुनाव आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि 502 सीटों पर मतदान हो गया है और कुल मतदान प्रतिशत 66.27 फीसदी रहा जबकि पिछले चुनावों में इन सीटों पर 57.74 फीसदी मतदान हुए थे।
उन्होंने कहा कि इन सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है क्योंकि पोस्टल बैलट का प्रतिशत अभी नहीं जोड़ा गया है। 16वें लोकसभा चुनावों के आठवें चरण में 64 सीटों के लिए चुनाव हुए। राउत ने कहा कि अब तक उच्चतम मतदान प्रतिशत 1984 में हुआ था जब 64 फीसदी मतदान हुए थे। अंतिम चरण में 41 सीटों के लिए उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में चुनाव हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 23:50