प्रेस कांफ्रेंस की इजाजत न मिलने पर भड़के बाबा रामदेव

होशियारपुर : पंजाब के होशियारपुर जिला प्रशासन ने आज योग गुरु और भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के समर्थक बाबा रामदेव को स्थानीय जिला परिषद परिसर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जिससे वह काफी नाराज हो गए।

जिला प्रशासन ने बाबा रामदेव को योग शिविर की अनुमति दी थी लेकिन स्थानीय आयोजकों से साफ कहा था कि वह इस जगह का इस्तेमाल भाजपा-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन के उम्मीदवार विजय सम्पला के चुनाव प्रचार के लिए न करें।

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तनु कश्यप ने कहा कि संवाददाता सम्मेलन की जगह ‘प्रेस क्लब’ जिला परिषद परिसर में है जो राज्य सरकार की संपत्ति है। इस बीच, रामदेव ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करने की अनुमति न देने पर जिला प्रशासन की निंदा की और कहा कि संविधान द्वारा प्रदान की गई भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीनी जा रही है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘विचार अभिव्यक्त करने के अधिकार का हनन नहीं करना चाहिए।’ रामदेव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और उम्मीद जताई की नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा लोकसभा चुनावों में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 19:16
First Published: Thursday, April 24, 2014, 19:16
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?