ज़ी मीडिया ब्यूरोचेन्नई : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और एआईएडीएमके सुप्रीमो के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। शहर में अपने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जयललिता ने सोमवार को कहा कि `तमिलनाडु की यह महिला प्रशासन के मामले में मोदी के गुजरात से बेहतर है।`
जयललिता ने कहा कि प्रशासन के मामले में उनका राज्य तमिलनाडु मोदी के राज्य गुजरात से कहीं आगे है। उन्होंने मतदाताओं से बेहतर प्रशासक चुनने की अपील की है। जयललिता ने कहा कि उन्होंने राज्य को सर्वश्रेष्ठ प्रशासन दिया है।
जयललिता ने भ्रष्टाचार को लेकर डीएमके और कांग्रेस पर भी हमले किए।
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 00:25